Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लगे गांव सरैया टोला के खेतों में दिखे दो बाघ ग्रामीणों में दहशत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लगे गांव सरैया टोला के खेतों में दिखे दो बाघ ग्रामीणों में दहशत

Two tigers spotted in the fields of Saraiya Tola village near Bandhavgarh Tiger Reserve, villagers panicked




बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे पनपथा के सरैया टोला में गुरुवार की शाम दो बाघ खेतों में चहलकदमी करते दिखाई दिए जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए हालांकि बाघ खेतों के किनारे किनारे जंगल की ओर चले गए लेकिन गांव में दहशत का माहौल छोड़ गए हैं,पार्क प्रबंधन ने ग्रामीणों से एहतियात बरतने की अपील की है।

See video :-



शिकार के फिराक में गांव पहुंचे बाघ।
बताया गया है कि दोनों बाघ मवेशियों के शिकार के फिराक में जंगल से गांव पहुंच गए दो बाघों की गांव में आमद से ग्रामीण दहशत में आ गए और बाघ को गांव से बाहर खदेड़ने में जुट गए हालांकि बाघ बिना किसी नुकसान के वापस चले गए लेकिन गांव में अपनी दहशत छोड़ गए जो अभी तक बरकरार है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ