Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरार नदी के डायवर्सन में युवक बहा,तलाश में जुटी SDRF की टीम,माह भर में दूसरी घटना।

उमरार नदी के डायवर्सन में युवक बहा,तलाश में जुटी SDRF की टीम,माह भर में दूसरी घटना।





उमरिया।जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कछरवार में गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है,ग्राम से होकर उमरिया को ओर जाने वाले मार्ग में पढ़ने वाले उमरार नदी के डायवर्सन से गुजर रहा युवक नदी में बह गया है,घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना चौकी एवं SDRF की टीम मौके पर पहुंची है,



बताया गया है कि अचला निवासी 55 वर्षीय रामजी पांडे कछरवार जा रहे थे डायवर्सन पुल पार करते समय नदी में बह गए हैं,पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर युवक की तलाश में जुटी है।
निर्माण एजेंसी ने ली दूसरी बलि
ग्राम कछरवार के पूर्व पड़ने वाली उमरार नदी में बीते साल से पुलिया निर्माण का काम चल रहा है जिस कारण आवागमन के लिए डाइवर्सन मार्ग दिया गया है लेकिन बीती रात हुई तेज बारिश के कारण अस्थाई पुल बह गया है बीते 14 अगस्त को भी इस प्रकार की दुर्घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है,इस मामले में ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी के ऊपर लापरवाही और पुलिया निर्माण में लेट लतीफी का आरोप लगाया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ