280 नग बकरे अवैध रूप से परिवहन करते पुलिस ने किया जब्त,कार्यवाही जारी।
Police seized 280 goats being transported illegally; action underway
उमरिया।जिले में बकरा-बकरी लोड कर जा रहे ट्रक पर चंदिया पुलिस ने कार्रवाई की है। 280 बकरा बकरी को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर रखवाया है। ट्रक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार है। चंदिया थाना प्रभारी के साथ सात सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही को अंजाम दिया।
बुधवार की देर रात मानपुर से नागपुर लोड कर जा रहे ट्रक क्रमांक एम पी 20 एच बी 6487 को रोककर जांच की गई, ड्राइवर से बकरा बकरी के संबंध में कागजात मांगे गए,लेकिन कागज नही मिलने पर चंदिया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना चंदिया परिसर खड़ा कराने के साथ बकरियों को सुरक्षित स्थान मे रखवाया गया है,पुलिस ने आरोपी बद्री को गिरफ्तार किया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ