Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार,पाली थाना की कार्यवाही।

स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार,पाली थाना की कार्यवाही।

A youth arrested with smack, action taken by Pali police station.




उमरिया। पाली पुलिस ने आज बुधवार की शाम एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से स्मैक बरामद कर आगे की कार्यवाही कर रही है। बताया गया है कि आरोपी युवक विकास विश्वकर्मा पाली थाना के वार्ड 1 सूखा का रहने वाला है जो अपनी कार क्रमांक एम पी 18 सी 1829 में शहडोल से पाली आ रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर पाली पुलिस ने उसे वार्ड 5 डोंगरिया टोला के समीप पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी युवक स्मैक कहां से ला रहा था इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ