VIDEO:जिस सांप ने काटा उसी को पकड़कर युवक ले आया अस्पताल,डॉक्टर और मरीजों में मचा हड़कंप
A young man brought the snake that had bitten him to the hospital, causing panic among doctors and patients.
देखें वीडियो -
शहडोल।जिले के अस्पताल में उस दौरान हड़कंप मच गया जब विचारपुर निवासी एक युवक सांप को पकड़े हुए अस्पताल मच गया जिसके बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया आनन फानन में डॉक्टर और चिकित्सक उससे सांप को अस्पताल में लेकर आने का कारण पूछने लगे तो विचारपुर निवासी राकेश सिंह ने बताया कि उसे इसी सांप ने काटा है जिसे वह पकड़कर लाया है,युवक ने चिकित्सकों से कहा कि वो लोग पहले सांप को अच्छे से देख लें फिर उसका इलाज करें,हालांकि चिकित्सकों की समझाइश पर युवक ने सर्प कोंछोड़ दिया जिसके बाद स्नैक एक्सपर्ट अनिल सोनी ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा। विशेषज्ञो ने बताया सांप जहरीला नहीं था. युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ