Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश से तेज बाहव में आए नाले में बहने से भाई बहन की मौत,एक ने बचाई जान,बिलासपुर थाना चौकी का मामला।

बारिश से तेज बाहव में आए नाले में बहने से भाई बहन की मौत,एक ने बचाई जान,बिलासपुर थाना चौकी का मामला।


Brother and sister died after being swept away in a drain that was in strong flow due to rain, one person saved his life, case of Bilaspur police station outpost.





उमरिया।जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बिलासपुर चौकी में सोमवार की शाम एक लोमहर्षक वारदात सामने आई है,ग्राम क्षीर पानी में भाई बहन नाले को पार करते समय तेज धार में बह गए जिस वजह से उनकी मौत हो गई वहीं एक बड़ा भाई और जो नाला पार कर रहा था वह बच गया,घटना के मुताबिक बहन दीपिका सिंह उम्र 06 वर्ष एवं भाई अंकुश सिंह उम्र 05 वर्ष दोनों पिता दयाराम सिंह अपने घर की लौट रहे थे साथ में एक और बड़ा भाई किशन सिंह भी था घर के समीप 50 मीटर की दूरी पर पड़ने वाले नाले को पार कर रहे थे लेकिन बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव ज्यादा था और बच्चे इसको समझ नहीं पाए और अंकुश और दीपिका तेज धार में बह गए वहीं किशन ने पेड़ो की जड़ पकड़कर जान बचा ली,घटना की जानकारी के बाद थान प्रभारी बिलासपुर थाना चौकी प्रभारी सत्यदेव यादव मौके पर पहुंचे हैं।
एक किमी दूर मिला शव।
नाले में दो मासूमों के बहने की खबर जब परिजनों और ग्रामीणों ने सुनी तो वे तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़े और घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर झाड़ियों में दोनों मासूमों के शव मिले हैं,जानकारी के बाद बिलासपुर थाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है और कार्यवाही की जा रही है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ