हत्या के मामले में 06 साल से फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में,खैरवार गोलीकांड मामला।
The accused who was absconding for 6 years in a murder case is in police custody, Khairwar firing case.
उमरिया।जिले के चंदिया थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्या के प्रकरण में 06 वर्षो से फरार 20 हजार रूपये का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जिले के चंदिया थाना अंतर्गत वर्ष 2019 में घटित हुये बहुचर्चित खैरवार कांड जिसमें रेत निकालने के विवाद को लेकर हुये मारपीट एवं गोलीकांड में आहत सतेन्द्र उपाध्याय की मृत्यु एवं आलोक सिंह व वीरेन्द्र सिंह के घायल हो जाने की घटना पर थाना चंदिया में दिनांक 14/12/2019 को धारा147,148,149,201,216,294,427,307,302,34 ताहि एवं 25,24 आर्म्स एक्ट के तहत 15 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया । मामले में कुल 15 में से 12 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है । शेष 03 की पता तलाश जारी है जिनकी गिफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे है पुलिस टीम द्वारा जारी प्रयासो के परिणामस्वरूप फरार आरोपियों में से 20 हजार रूपये का इनामी आरोपी राघवेंद्र सिंह उर्फ़ रग्घू पिता छविनाथ सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर बनोदा थाना कोतवाली उमरिया को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है । शेष 02 आरोपी फरार है जिसके गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । गिरफ्तार आरोपी राघवेंद्र सिंह उर्फ़ रग्घू पिता छविनाथ सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर बनोदा थाना कोतवाली उमरिया को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है , उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विजय भागवानी, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री सीताराम के निर्देशन में अनु. अधि. पुलिस उमरिया व थाना प्रभारी चंदिया निरीक्षक ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में उनि वीरेंद्र सिंह, सउनि प्रभाकर सिंह,प्र.आर. धर्मेंद्र मिश्रा, प्र.आर. प्रमोद पटेल, आर. सौरभ सिंह दांगी, आर.ज्ञानेंद्र , आर. प्रदीप सिंह , आर. प्रदीप परते, आर. माखन मार्को की सराहनीय भूमिका रही है ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ