Top News

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की पहल पर नागरिकों को मिली निशुल्क शव वाहन और फ्रीजर की सेवा।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की पहल पर नागरिकों को मिली निशुल्क शव वाहन और फ्रीजर की सेवा।



उमरिय। जिला मुख्यालय की नगर पालिका प्रबंधन ने नागरिकों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए परिषद की अध्यक्ष श्री मति रश्मि सिंह की पहल पर शव वाहन और फ्रीजर की सेवाएं प्रदान करने का ऐलान किया है,नगर पालिका परिषद अब केवल शहर की व्यवस्थाओं तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के क्षेत्र में भी उदाहरण स्थापित कर रही है,परिषद ने नागरिकों के दुख की घड़ी में सहायता के लिए एक शव वाहन और मृतदेह संरक्षक फ्रीजर बॉक्स की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

परिषद की अध्यक्ष ने बताया है कि हमारा उद्देश्य नागरिकों को संकट के समय में तत्काल मदद मुहैया कराना है,किसी भी परिवार को अंतिम संस्कार की व्यवस्था मे आर्थिक बोझ या अन्य कठिनाइयों का सामना न करना पड़े,इसलिये यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यह सेवा सिर्फ नगर पालिका परिषद की सीमा तथा उसके बाहर भी उपलब्ध रहेेगी, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में जनता को राहत मिल सके। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नागरिक शंकर यादव से उनके मोबाइल नंबर 9340624955 पर संपर्क कर सकते हैं। पवित्र श्राद्धपक्ष मे अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा की गई इस पहल ने नगर पालिका परिषद को न केवल प्रशासनिक कार्यों में दक्ष, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण में भी अग्रणी बनाया है। शहरवासियों ने इस कदम की सराहना करते हुए इसे समाजसेवा और संवेदनशीलता की मिसाल बताया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया)

Post a Comment

और नया पुराने