नौरोजाबाद गोलीकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के पास से अवैध देशी कट्टा बरामत
The absconding accused of Naurozabad firing incident has been arrested, illegal country-made pistol recovered from the accused
उमरिया पुलिस की कार्यवाहीः- नौरोजाबाद कस्बा अंतर्गत हुये गोलीकांड का फरार आरोपी राज सिंह उर्फ बाबू छपरी गिरफ्तार,
हत्या का प्रयास के प्रकरण में शामिल था आरोपी, आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल कराई गई उपलब्ध
गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के पास से मिला अवैध देशी कट्टा, आरोपी के विरूद्ध पृथक से 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज।
उमरिया।जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पुलिस ने कार्यवाही करते हुये कस्बा अंतर्गत बीते दिनों हुए गोलीकांड का फरार अंतिम आरोपी आरोपी राज सिंह उर्फ बाबू छपरी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
बता दें बीते 13 जुलाई को आरोपी प्रिंस गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता द्वारा नौरोजाबाद निवासी प्रकाश उर्फ गुड्डन तिवारी को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से 04 राउंड फायर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिस पर थाना नौरोजाबाद में धारा 109, 3(5), 64(2) BNS के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया था,अपराध में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस गुप्ता को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे ज्ञात हुआ कि दोनो भाईयों प्रिंस गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता ने अपने 03 अन्य साथी राज सिंह उर्फ बाबू छपरी, प्रतीक जावरे एवं तन्मय गुप्ता के साथ मिलकर आहत प्रकाश उर्फ गुड्डन तिवारी की हत्या की प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया था,मामले में प्रिंस गुप्ता के साथ-साथ प्रतीक जावरे एवं तन्मय गुप्ता को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था, राज सिंह उर्फ बाबू छपरी एवं कृष्णा गुप्ता फरार चल रहे थे । पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर फरार आरोपी राज सिंह उर्फ बाबू छपरी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास अवैध देशी कट्टा बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध पृथक से 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
गिरफ्तार आरोपी राज सिंह उर्फ बाबू छपरी पिता राजू उर्फ सतोष सिंह उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 02 बरा मोहल्ला पाली का है,उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नौरोजाबाद उनि बालेन्द्र शर्मा, सउनि सुभाष यादव, प्र.आर. राजेश सौंधिया, आर. संजय गौलिया एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय भूमिका रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ