स्कूल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर,साफसफाई के दिए निर्देश।
उमरिया।कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने हाई स्कूल बड़ेरी का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 10 तक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से अध्यापन कार्य के संबंध में पूछताछ की ।कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों से मीनू के अनुसार भोजन मिलने के संबंध में पूछताछ की।
अनुपस्थित मिले चार शिक्षक
कलेक्टर ने शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया , जिस पर बताया गया कि विद्यालय में 12 शिक्षक है, वर्तमान में 8 शिक्षक उपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के रिकार्ड को व्यवस्थित रूप से संधारित करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।
गंदगी का आलम चारों ओर।
विद्यालय परिसर में गंदगी का आलम पाया गया ,जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वच्छता रखने के निर्देश दिए।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ