बांधवगढ़ सहित प्रदेश के चार टाइगर रिजर्व को जोड़ने बनाया जाएगा ₹5500 करोड़ की लागत से टाइगर रिजर्व कारीडोर।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में की घोषणा।
जबलपुर प्रदेश के पांच टाइगर रिजर्व को जोड़ने के लिए फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा जबलपुर से कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच Tiger Reserve Corridor के लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन सड़क कनेक्टिविटी की घोषणा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को जबलपुर में आयोजित नव निर्मित ओवरब्रिज एवं नौ नई सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर की है,इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कई दिग्गज मौजूद रहे।
बढ़ेगा पर्यटन,पर्यटकों की सुविधाओं का विस्तार
केंद्रीय मंत्री की इस घोषणा के बाद पर्यटन क्षेत्र से जुड़े स्टेकहोल्डर में उत्साह बना हुआ है टाइगर रिजर्व कारीडोर का सीधा फायदा पर्यटकों और पर्यटन से जुड़े लोगों को होगा इसके अलावा स्थानीय रोजगार भी बढ़ेगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ