सड़क में पाए जाने पर मवेशी मालिकों के ऊपर जुर्माने के निर्देश,कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कार्यवाही।
उमरिया जिले में आवारा मवेशियों की समस्या से निपटने कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर पालिका प्रशासन ने आवारा मवेशियों के मालिकों पर जारी किए जुर्माने के निर्देश।
उमरिया में कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने सड़क में आवारा घूम रहे मवेशियों के मालिकों के ऊपर जुर्माने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया है नगरपालिका अधिनियम के तहत सड़क में नागरिकों के आवागमन को बाधित करने वाले मवेशियों के मालिकों ऊपर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी,बता दे उमरिया जिले में सड़क में मवेशी होने से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को होने वाली समस्याओं और मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आए हैं जिसमें जनहानि से लेकर पशु हानि तक हो चुकी है,मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया और सोमवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जिसके बाद सड़क से आवारा मवेशियों को हटाने मालिकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ