आक्रोश में जिले के ट्रांसजेंडर,जनसुनवाई में कार्यवाही का दिया आवेदन।
उमरिया जिले में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ट्रांसजेंडर अनोखी समस्या लेकर पंहुचा है दर्जन भर ट्रांसजेंडरों ने कटनी जिले के ट्रांसजेंडरों के ऊपर उमरिया जिले में अवैध रूप से वसूली करने और दखल करने का विरोध जताते हुए कार्यवाही की मांग का आवेदन दिया है,शिकायकर्ताओं का कहना है कि वर्षों से उमरिया जिले में अपने परंपरागत व्यवसाय से आजीविका कमा रहे हैं लेकिन बीते कुछ दिनों कटनी जिले के ट्रांसजेंडरों ने उमरिया जिले में वसूली शुरू कर दी है और उनके द्वारा लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है शिकायतकर्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायतबपा कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले को पुलिस का मामला बताकर आवेदन को एसपी कार्यालय भेज दिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ