खनिज का अवैध उत्खनन परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त,खनिज विभाग कार्यवाही।
उमरिया ।प्रभारी अधिकारी खनिज विद्याकांत तिवारी ने बताया कि ग्राम बडेरी मुख्य मार्ग पर 1 ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 54 ए 2560, जिसका चालक संतोष कोल पिता सुखनंदन कोल निवासी ग्राम मझगवां तहसील मानपुर को खनिज गिट्टी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 स्थित गौंटिया पेट्रोल पंप के पास उमरिया रोड पर 2 ट्रेक्टर ट्राली जिनके क्रमांक क्रमशः एमपी 54 ए 3788, एवं ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक निल है; के चालक राजेन्द्र प्रसाद बैगा पिता महादेव बैगा निवासी ग्राम लदेरा तहसील बांधवगढ जिला उमरिया (म.प्र.) एवं सतीश कोल पिता समयलाल कोल निवासी ग्राम उफरी (ददरी) तहसील बांधवगढ को खनिज मुरूम के अवैध परिवहन में जप्त किया गया है। साथ ही माह अगस्त में उक्त प्रकरणों को शामिल करते हुये कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। प्रकरणों में म.प्र. खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के नियम 19 में निहित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है,इस अवसर पर सहायक खनिज अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, खनि निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा एवं प्रभारी खनि निरीक्षक नर्वद सिंह आर्माे उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ