50 लीटर से भी अधिक की अवैध शराब जब्त,आबकारी विभाग की कार्यवाही।
उमरिया।जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार खत्री ने बताया कि मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध विक्रय पर नियंत्रण हेतु वृत्त उमरिया के विविध स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम बरबसपुर, घघड़ार, बडेरी में कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमे 4.32 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन, 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 30 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त की गई।
इसी तरह ग्राम सेहरा, रथेली में कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमे 6.3 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन, 12 लीटर हाथ भट्टी शराब, 90 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त की गई । इसी प्रकार वृत्त पाली के ग्राम सेहरा, बिंझला, शाहपुर एवं सूखा कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिसमे 1.8 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन, 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 45 कि.ग्रा. महुआ लाहन आरोपियों से जप्त की गई।
मदिरा के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34 (1) (च) के तहत् कुल 21 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मोना दुबे, आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी एवं आबकारी आरक्षक श्री अवध प्रताप सिंह बघेल, विद्या सिंह, कविता सिंह, राजपति प्रजापति, कु० अंजली गौतम, नगर सैनिक राजेन्द्र राय, राजेश शुक्ला का विशेष योगदान रहा। अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण एवं चौर्यनयन पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया)
0 टिप्पणियाँ