Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्वाइनिंग के साथ ही कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही,ऑन माइक अधिकारी को किया निलंबित।

ज्वाइनिंग के साथ ही कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही,ऑन माइक अधिकारी को किया निलंबित।




नगर पालिका निगम सिंगरौली में ज्वाइन करते ही कमिश्नर सविता प्रधान का एक्शन,अभद्र टिप्पणी करने पर अधिकारी निलंबित।

Commissioner took big action immediately after joining, suspended the on-mic officer.





सिंगरौली।नगर पालिका निगम में आईं कमिश्नर ने आते ही निगम में तहलका मचा दिया है. यहां गूगल मीट के दौरान एक अधिकारी की अभद्र भाषा निगम कमिश्नर ने सुन ली और आते ही उन्हें निलंबित कर दिया. निगमायुक्त के पद के लिए ट्रांसफर होकर आईं सविता प्रधान ने सिंगरौली नगर निगम कमिश्नर का पद ज्वाइन करते ही ऐसी कार्रवाई कर सबको चौंका दिया है.




गूगल मीट पर अधिकारी ने की अभद्र टिप्पणी, निलंबित


कमिश्नर का ये बड़ा एक्शन चर्चा का विषय बन गया है और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों में हलचल मच गई. बताया यह जा रहा है कि नगर पालिका निगम सिंगरौली की बैठक नई कमिश्नर द्वारा ली जा रही थी. गूगल मीट के दौरान एक अधिकारी का माइक ऑन था और उनके द्वारा अभद्र भाषा बोली गई.फिर क्या था इतने में ही नगर निगम कमिश्नर ने कड़ा एक्शन लेते हुए अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई कर दी और अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया.

पल भर में जारी हुआ निलंबन आदेश।
दरअसल, पूरा मामला सिंगरौली जिले के नगर पालिका निगम का है. निगम अधिकारियों के मुताबिक गत दिवस नगर निगम आयुक्त गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ले रही थीं. इस दौरान वहां पर मौजूद अधिकारी उपयंत्री ध्रुव कुमार सिंह जो वर्तमान में नगर निगम सिंगरौली के प्रभारी भवन अधिकारी हैं, उनके द्वारा कुछ ऐसा कह दिया गया कि सबके कान खड़े हो गए. अभद्र भाषा सुनते ही कमिश्नर का पारा चढ़ गयटा और उन्होंने अधिकारी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया. इस कार्रवाई के बाद नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान से अधिकारी-कर्मचारी खौफ में हैं.
(ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली)




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ