35 साल पुराने स्कूल भवन की छत गिरी,एक छात्र घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
उमरिया में स्कूल की छत गिरी,एक छात्र को आई गंभीर चोट,कई छात्रों को भी आई चोटें घायल छात्र को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,शासकीय प्राथमिक शाला कोयलारी का मामला।
बड़ी खबर उमरिया जिले से है जहां एक स्कूल की छत गिर जाने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है,घटना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोयलारी की है जहां के प्राथमिक विद्यालय में ये हादसा हुआ है घायल छात्र का नाम अंकित यादव जो कक्षा 4 का छात्र है है स्कूल प्रबंधन ने बताया है कि यह विद्यालय सन 1991 में बना है,विद्यालय बने 35 वर्ष हो चुका है।
मौके पर विद्यालय पहुंचे जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान केके डेहरिया ने कमरे का जायजा लिया है और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
2 टिप्पणियाँ
School ki sthit sudharen
जवाब देंहटाएंGood job qarantnews.com
जवाब देंहटाएं