स्कूली छात्र से देशी कट्टा बरामत,जांच जुटी पुलिस।
शहडोल।जिले के छतवई ग्राम में सीएम राइज स्कूल के छात्र का सोशल मीडिया में देशी कट्टे के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य ने शहडोल एसपी को जानकारी दी
पूरे मामले में अब पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।
सोहागपुर थाने को जानकारी लगते ही पुलिस की टीम सी एम राइज स्कूल पहुंचकर छात्र और उनके अविभावक को बुलाकर पूछताछ की उसके बाद छात्र के बताए अनुसार स्कूल के पास जो तालाब था वहां स्कूल के छात्र को लेकर गई जहां से छात्र को कट्टा पड़ा मिला था जानकारी लगते सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग आनंद राय सिन्हा स्कूल पहुंचकर घटना के संबंध में प्राचार्य और छात्र के परिजन से जानकारी ली वही इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र के निशानदेही पर कट्टे जप्त कर पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले तथ्य जुटाया जा रहा है स्कूल के पास बने तालाब में कट्टा कैसे मिला आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट शहडोल)

0 टिप्पणियाँ