डिवाइडर से टकराई दो पहिया बाइक,दो युवक गंभीर,जिला अस्पताल में भर्ती
उमरिया।जिला मुख्यालय स्थित सगरा मंदिर चौक के पास गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर डीवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक प्रकाश पिता मनोज बर्मन,24 वर्ष एवम शिवसिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।बताया जा रहा है कि प्रकाश उमरिया स्टेट बैंक क्षेत्र का निवासी हैं,वही शिवसिंह चौहान चपहा कालरी में कार्यरत है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक नशे में स्टंटबाजी कर रहे थे,तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे जाकर सीधा डीवाइडर से टकरा गए।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
(ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया)
1 टिप्पणियाँ
good job in media plateform
जवाब देंहटाएं