MP: पुलिस थाने में ही कट गई किसानों की जेबें, खाद लेने की लाइन में लगे किसानों को बनाया निशाना
लेकिन पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब टोकन लेने के लिए लाइन में लगे कई किसानों की जेबें कट गई, क्योंकि खाद्य के लिए भारी भीड़ मौजूद थीं. आसपास के ग्रामीण इलाकों से किसान खाद लेने के लिए भारी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे. भीड़ अधिक होने का फायदा उठाकर चोरों ने पुलिस से बेवकूफ होकर किसानों की जेबो पर हाथ साफ कर दिए. जेब कटने के बाद नाराज किसान यह कहते नजर आए की थाने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी लोग सुरक्षित नहीं है, खाद्य लेने के लिए आए थे और थाना परिसर से ही हमारी जेबें कट गई, अब हम कैसे खाद्य ले पाएंगे.
अन्य किसानों ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब किसान थाना परिसर में ही सुरक्षित नहीं है तो बाहर उसकी रक्षा कैसे करेगी पुलिस प्रशासन.
(ब्यूरो रिपोर्ट अशोकनगर)

0 टिप्पणियाँ