डकैती और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार,डिलीवरी बॉय से लूटे थे 70 नग पार्सल,मोबाइल और नकदी।
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव में बीते 31 जुलाई को डिलीवरी बॉय से लूट और डकैती मामले में पुलिस ने दो अपचारी बालकों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,आरोपियों ने डिलीवरी बॉय से हथियारों की नोक पर 70 नग पार्सल एक मोबाइल एवं 9000 रुपए नकदी की लूट को अंजाम दिया था,जिसकी शिकायत डिलीवरी बॉय के द्वारा किए जाने पर पुलिस ने नाकाबंदी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है,आरोपी मोहम्मद साजिद, मोहम्मद जाकिर और मोहम्मद वारिस शहडोल जिले के धनपुरी निवासी हैं। वहीं, दो अन्य आरोपी नाबालिग हैं। सभी ने पूछताछ में अपराध कबुल कर लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट नौरोजाबाद)
0 टिप्पणियाँ