नौरोजाबाद गोली कांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार,दो अन्य फरार।
थाना नौरोजाबाद अंतर्गत कस्बा नौरोजाबाद में गोलीकांड का 01 मुख्य आरोपी सहित दो अन्य गिरफ्तार
गुड्डन तिवारी को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से 04 गोली फायर कर गंभीर रूप से किया था घायल
उमरिया बीते 27 जुलाई को जिले थाना नौरोजाबाद में सूचना प्राप्त हुई कि नौरोजाबाद निवासी गुड्डन तिवारी पर आरोपी प्रिंस गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता द्वारा मोटरसायकिल से आकर कस्बा नौरोजाबाद में जान से मारने की नीयत से 04 गोली फायरकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है,प्राप्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आहत को इलाज हेतु मेडीकल कॉलेज शहडोल रवाना किया एवं दोनो आरोपियों प्रिंस गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया,मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति.पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले के शीघ्र खुलासे एवं फरार आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थाना प्रभारी नौरोजाबाद द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु अलग-अलग स्थानो पर टीम रवाना की गई जिनके द्वारा आरोपियों के छिपे होने के संभावित सभी स्थानो पर दबिश दी गई परंतु आरोपी छिपने में सफल रहे साथ ही अपना ठिकाने बदलते रहे । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी में अपने प्रयास जारी रखे गये जिसमें आरोपियों के संबंध में कई लोगो से पूछताछ कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये पुलिस टीम द्वारा जारी प्रयासो के परिणामस्वरूप मामले के मुख्य आरोपी प्रिंस गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी,आरोपी प्रिंस गुप्ता से बारीकी से पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि उसका पूरा परिवार पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था जिसके लिये उसके एवं उसके परिवार के सदस्यों के विरूद्ध थाना नौरोजाबाद में मामले दर्ज है जो कि माननीय न्यायालय में विचाराधीन है,नौरोजाबाद का ही निवासी गुड्डन तिवारी भी आरोपी की तरह अवैध मादर पदार्थो का धंधा करता था जिसके कारण दोनो के बीच दुश्मनी थी । इसी दुश्मनी के कारण से आरोपी ने अपने भाई व अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर उसको जान से मारने का प्लान बनाया, प्लान के अनुसार आरोपी प्रिंस गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता ने अपने दोस्त बाबू छपरी से पिस्टल व प्रतीक जावरे से 04 जिंदा कारतूस लिया एवं घटना दिनांक को साथी तन्मय गुप्ता के द्वारा सूचना दी गई कि टारगेट कस्बा में यात्री प्रतीक्षालय के पास अकेला है प्रिंसगुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता के द्वारा मोटयसायकिल से जाकर जान से मारने की नीयत से आहत गुड्डन तिवारी पर पिस्टल से 04 राउंड फायर कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गये । आरोपी की प्रिंस गुप्ता के पास गिरफ्तारी के समय एक अन्य कट्टा मिलने पर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी प्रिंस गुप्ता के साथ प्रतीक जावरे एवं तन्मय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी कृष्णा गुप्ता एवं बाबू छपरी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट नौरोजाबाद)
0 टिप्पणियाँ