Ticker

6/recent/ticker-posts

कटनी नगर निगम का अनोखा वार्ड – 12 महीने से पानी के लिए परेशान लोग।



कटनी शहर का कवासजी वार्ड इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रहा है। यहां के रहवासी पिछले 12 माह से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।


लोगों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देकर कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं। स्थिति यह है कि इस वार्ड में पानी सप्लाई के लिए जो टंकी बनाई गई है, वह मुक्तिधाम परिसर में स्थापित है और उसे ठेके पर देकर प्रशासन ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है।


स्थानीयों का कहना है कि ठेकेदार निगम अधिकारियों से सांठगांठ कर हर माह भुगतान तो ले रहा है, लेकिन पानी की सप्लाई दुरुस्त करने की दिशा में कोई काम नहीं करता।


निवासियों ने कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन हर बार दबाव, धमकी और मोबाइल छीनने जैसी घटनाओं के चलते शिकायतें दबा दी जाती हैं।


कवासजी वार्ड के लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि –


आखिर कब खत्म होगी पानी की समस्या?


नगर निगम और जनप्रतिनिधि कब जागेंगे?


क्या जिम्मेदारों पर होगी कोई कार्रवाई?


यह वार्ड अब कटनी का “प्यासा वार्ड” बन चुका है, जहां नागरिकों की प्यास बुझाने के बजाय सिर्फ झूठे दिलासे बांटे जा रहे हैं।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ