Ticker

6/recent/ticker-posts

वन बिहार भोपाल में सुनाई देगी बांधवगढ़ के बाघिन की दहाड़,बहेरहा इनक्लोजर से किया गया शिफ्ट।

वन बिहार भोपाल में सुनाई देगी बांधवगढ़ के बाघिन की दहाड़,बहेरहा इनक्लोजर से किया गया शिफ्ट।




बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा इल्कलोजर में कैद बाघिन को वन बिहार गया शिफ्ट,मंगलवार की अल सुबह बाघिन पहुंची भोपाल,चिकित्सकों की निगरानी में बाघिन सुरक्षित ।





उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी कोर जोन स्थित बाहेरहा इनक्लोजर में बीते एक साल से कैद बाघिन को रिहाई मिल गई है,पार्क प्रबंधन की टीम ने सोमवार की देर शाम बाघिन का वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में रेस्क्यू कर इनक्लोजर से बाहर निकाला और केज में रखकर सुरक्षित वाहन से वन बिहार भोपाल के लिए रवाना किया जहां मंगलवार की सुबह बाघिन को वन बिहार भोपाल में वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में शिफ्ट किया गया है,क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉ अनुपम सहाय ने बताया है कि शिफ्टिंग के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नियमों का ध्यान में रखते हुए बाघिन की सुरक्षित शिफ्टिंग कराई गई है।




500किमी से ज्यादा का सफ़र कर बाघिन पहुंची वन विहार,

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा बाड़े में विगत कुछ माह से रखी गई बाघिन को दिनांक 4 अगस्त को सफलता पूर्वक रेस्क्यू करने उपरांत रेस्क्यू ट्रक के माध्यम से परिवहन कर 4 तथा 5 अगस्त की रात्रि में 12.45 AM पर सफलता पूर्वक वन विहार में पहुंचाया गया।
बांधवगढ़ से डॉ. राजेश तोमर, वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी, श्री दीपक राज, वन परिक्षेत्र अधिकारी, मगधी, मनीष द्विवेदी, वाहन चालक, राज किशोर बर्मन, वाहन चालक, योगेंद्र सिंह, टीपीएफ तथा श्रीलाल यादव वाहन चालक द्वारा बाघिन के परिवहन के महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण किया गया। बाघिन पूर्णतः स्वस्थ है तथा वन विहार के वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों की निगरानी में है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ