कटनी - श्रावण माह के अंतिम सोमवार को कटनी में भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला। श्रद्धा और परंपरा के अद्भुत समन्वय के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का विराट आयोजन किया गया। यह आयोजन उस परंपरा का निर्वहन है, जिसकी नींव परम श्रद्धेय गुरुदेव देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ ने रखी थी। विजयराघवगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने अपने निवास पर यह आयोजन पूरे विधि-विधान से सम्पन्न कराया। शिवभक्तों की भारी भीड़ के बीच पूरे दिन शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने कहा कि आज हमारे परिवार ने उनका निर्माण किया, जिन्होंने हम सबका और संपूर्ण सृष्टि का निर्माण किया है। भगवान भोलेनाथ की कृपा सब पर बनी रहे, यही प्रार्थना है। मुझे गर्व है कि मैं अपने गुरुदेव की परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूं। कार्यक्रम में गुरुदेव के गुरु पुत्र नीरज शास्त्री और सुनील शास्त्री के सान्निध्य में मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों से शिवलिंग निर्माण संपन्न हुआ। दद्दा शिष्य मंडल और गुरु भाइयों की अहम भूमिका ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। संकल्प से लेकर विसर्जन तक, हर क्षण भक्ति से सराबोर रहा। रविवार की शाम से ही माहौल भक्तिमय हो चुका था। श्री बजरंग बाल रामायण समाज ने अपनी सुमधुर स्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात्रि जागरण और भजन संध्या में भक्त झूमते रहे।
विधायक संजय पाठक की माता श्रीमती निर्मला पाठक, पुत्र यश पाठक, पुत्रवधू अनुकृति, भाभी निधि पाठक, बिटिया अतिशा सहित पूरा परिवार पूरे भाव से आयोजन में शामिल रहा। मित्रगण, गणमान्य नागरिक और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के समापन पर पार्थिव शिवलिंग की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और उन्हें पवित्र नदी में विधिपूर्वक विसर्जित किया गया। दिनभर चले प्रसाद वितरण में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

0 टिप्पणियाँ