Ticker

6/recent/ticker-posts

घायल अवस्था में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिध्द,वन विभाग ने किया रेस्क्यू।

घायल अवस्था में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिध्द,वन विभाग ने किया रेस्क्यू।




दमोय।देश दुनिया मे लगातार कम हो रही गिद्दों की संख्या के बीच सूबे के दमोह जिले में दुर्लभ प्रजाति के गिध्द भी है और इन्हें लेकर आम जनता के साथ फारेस्ट विभाग भी एलर्ट है। सुबह सुबह दमोह जिले के हटा ब्लाक में आने वाले कुंवरपुर गावँ में ग्रामीणों ने एक दुर्लभ प्रजाति का गिध्द घायल हालत में देखा तो उन्होंने मानवता का परिचय दिया, गिध्द को सुरक्षित कर फारेस्ट विभाग को खबर दी गई और वन अमले ने भी सक्रियता दिखाई और वेटेनरी डॉक्टर के साथ टीम कुंवरपुर पहुंची और गिध्द को रेस्क्यू किया है। 

टीम इस गिध्द को लेकर फारेस्ट सेंटर गई है जहां उसे इलाज दिया जाएगा। पशु चिकित्सक डॉ अरविंद मिश्रा के अनुसार ये जंगली गिध्द है और दुर्लभ प्रजाति का है लेकिन दमोह जिले में इसकी मौजूदगी है, फिलहाल गिध्द चोटिल है और उसे इलाज दिया जाएगा स्वस्थ्य होने के बाद फिर उसे खुले में छोड़ा जाएगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ