Top News

ग्राम रोहनिया में मिले बाघ के नाखून और जबड़े सहित अन्य अवशेष,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही जारी

ग्राम रोहनिया में मिले बाघ के नाखून और जबड़े सहित अन्य अवशेष,पार्क प्रबंधन की कार्यवाही जारी




बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धामोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहनिया में बाघ के नाखून सहित जबड़ा एवं अन्य अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है,पार्क प्रबंधन के समीपवर्ती इलाको में बाघ के शिकार जैसी घटनाओं पर सवाल उठना से स्वाभाविक है।

उमरिया। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि ग्राम रोहनिया रेंज धमोखर बफर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हरदुल बैगा के आवास में छापामार कार्यवाही की गई । तलाशी के दौरान 13 नाखून एवं दो निचले जबड़े के भाग ( प्रत्येक में एक कैनाइन दांत व तीन अन्य दांत ) बरामद किए गए है। उक्त अवशेषो को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 50 के अंतर्गत विधिवत् जब्त कर सरकारी अभिरक्षा में लिया गया है।
इस प्रकरण की आगे की जाँच की जा रही है, जिससे इनके स्रोत संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सके।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने