बांधवगढ़ में करंट लगाकर हुआ था बाघ का शिकार,दो अन्य आरोपी गिरफ्तार,क्षेत्र संचालक ने दी जानकारी
बांधवगढ़ में बाघ का करंट लगाकर हुआ था शिकार,क्षेत्र संचालक ने जांच के बाद की पुष्टि,शिकार में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार,पूछताछ जारी,बाघ के खाल सहित अन्य अवशेषों की तलाश जारी,रविवार को पार्क की टीम के द्वारा एक आरोपी के घर से नाखून सहित जबड़ा बरामदगी के बाद मामले का हुआ था खुलासा।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर सामने आई है,बता दें कि टाइगर रिजर्व में बाघ का शिकार हुआ है,क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉ अनुपम सहाय ने जी मीडिया को दिए गए बयान में इसकी पुष्टि की है,क्षेत्र संचालक ने बताया है कि पार्क के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत रोहनिया गांव में रविवार को जिस आरोपी हरदुल बैगा के घर से बाघ के नाखून एवं जबड़ा एवं अन्य अवशेष मिले थे,उसी ने पूछताछ के दौरान बाघ के शिकार करने की बात कबुल की है,आरोपी के बयान के आधार पर दो अन्य आरोपियों ओमप्रकाश सिंह एवं रामकृपाल सिंह की गिरफ्तारी भी की गई जिनसे बाघ के खाल एवं अन्य अवशेष बरामत करने की कार्यवाही की जा रही है,पार्क प्रबंधन ने आरोपी हरदुल सहित दो अन्य आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया है ।
![]() |
क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय |
जहां उसे न्यायालयीन आदेश के बाद आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा गया है,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार की इस घटना से समूचे एमपी में हड़कंप मचा हुआ है,संगठित तरीके से पार्क सीमा के भीतर बाघ का शिकार होना बाघों के सरंक्षण को लेकर की जा रही समूची कवायत पर सवाल खड़े कर रही है।
सवालों के घेरे में टाइगर कंजरवेशन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार के खुलासे के बाद पार्क प्रबंधन की सरंक्षण की रणनीति पर कई सवाल खड़े हुए हैं,जांच में पता चला कि बाघ का करंट लगाकर शिकार हुआ है और खाल सहित अन्य अवशेषों को शरीर से निकालकर बेचने की योजना पर आरोपियों के द्वारा काम चल रहा है,उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पार्क ने आरोपी को मय बाघ के अवशेष धर दबोचा।
0 टिप्पणियाँ