429 विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप खरीदने की राशि,
खाते में ₹ 10,725,000 की राशि हुई अंतरित।
उमरिया।बच्चे देश का भविष्य है। शिक्षा से ही विकास के व्दार खुलते हैं। बच्चों के कल्याण एवं उनकी बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार निरंतर रूप से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है , ताकि बच्चे पढ़ लिखकर प्रदेश एवं देश की सेवा में अपना योगदान दे सके । उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनाराण सिंह ने पीएम श्री बालक उमावि उमरिया में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप हेतु राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए,कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले के 429 बच्चो के खाते में 25 हजार रूपये के मान से 10,725,000 रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित हुई है , जिनमें छात्राओं की संख्या 233 एवं एवं छात्रों की संख्या 196 है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, शंभू लाल खट्टर, ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार, पार्षद सविता सोधिया, उमा महोबिया, सुनील खटिक, महेन्द्र गुप्ता, राज कुमार महोबिया, सहित जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे । प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम उमरिया जिले में देखा एवं सुना गया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ