Ticker

6/recent/ticker-posts

कटनी : डोलोमाइट खदान विवाद में नया मोड़, अब असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई, खदान संचालक ने पेश किए तोड़फोड़ के वीडियो!

 


कटनी / जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदावर में संचालित डोलोमाइट खदान में हुए विस्फोट के बाद उपजे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। पहले ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने खदान संचालक संदेश जैन के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन अब तोड़फोड़ के वीडियो साक्ष्य सामने आने के बाद पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है।

नशे में धुत होकर की गई तोड़फोड़, कर्मचारी जान बचाकर भागे

खदान के कर्मचारियों के अनुसार, विस्फोट के बाद कुछ ग्रामीण और असामाजिक तत्व शराब के नशे में खदान परिसर में घुस आए। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों में बड़े पत्थर गिर गए, जिससे जान-माल को खतरा हुआ।


लेकिन विरोध का तरीका हिंसक हो गया —

आक्रोशित ग्रामीण और शराब के नशे में असमाजिक तत्वों ने हाथों में पत्थर लेकर खदान में खड़ी जेसीबी, डंपर और कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। खदान के कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भागे और इसकी सूचना बड़वारा थाने को दी गई।


पुलिस मौके पर देर से पहुंची, और स्थिति को संभालने की बजाय प्रदर्शनकारियों को खदान में ही बैठने दिया गया। पुलिस ने खदान संचालक संदेश जैन को भी मौके पर बुलाया, जिसके बाद मामला और अधिक बिगड़ गया।


पहले खदान संचालक पर कार्रवाई, अब तोड़फोड़ करने वालों की तलाश

पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल खदान संचालक पर कार्रवाई की, लेकिन जब संदेश जैन ने तोड़फोड़ के वीडियो साक्ष्य पेश किए, तब उन्होंने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई।


खदान के कर्मचारियों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों को भड़काया, शराब के नशे में उनके कर्मचारियों को डराकर भगाया और खदान में खड़ी गाड़ियों और कार्यालय में जानबूझकर नुकसान पहुंचाया।


एसपी का बयान – अब सभी पक्षों की होगी जांच

कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि प्रारंभ में उन्हें खदान में ब्लास्टिंग और पत्थर गिरने की शिकायत मिली थी, जिस पर खदान संचालक पर कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब खदान में तोड़फोड़ के वीडियो और नाम सामने आने के बाद, उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


भदावर की यह घटना सिर्फ एक विस्फोट की नहीं, बल्कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आम जनता के बीच बढ़ते अविश्वास का प्रतीक बन गई है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कटनी पुलिस इस मामले को कितनी निष्पक्षता और पारदर्शिता से सुलझाती है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ