Ticker

6/recent/ticker-posts

विधवा की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,मारपीट का आरोप,जनसुनवाई में दर्ज हुई शिकायत।

विधवा की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,मारपीट का आरोप,जनसुनवाई में दर्ज हुई शिकायत।




उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के दूर दराज से आए आम जनों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित किया,जनसुनवाई में रेखा बारी शारदा कालोनी ने फौती नामांतरण कराने,शंकुतला बाई चंदिया ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, वेवा बेटी बाई ग्राम बल्हौड़ ने अधिकार पत्र की जमीन को छीनने, मारपीट करने, लोटन गड़ारी ग्राम भरौला ने खेत तक जाने के लिए रास्ता दिलाने, शिवमंगली ग्राम महुरी ने प्राथमिक शाला महुरी में रसोईया का काम दिलाने, कौशल चौधरी चंदिया वार्ड क्रमांक 3 ने आग लगने से हुए नुकसानी की सहायता राशि दिलाने,अंजू निवासी मउहार ने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने,अजय सेन ग्राम चंदवार ने पिता की मृत्यु पश्चात संबल योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन किया।

विधवा की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,मारपीट का आरोप,जनसुनवाई में दर्ज हुई शिकायत।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज , डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ