कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर के विरोध में जिला कांग्रेस ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन।
उमरिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ की गई एफआईआर के मुद्दे पर पार्टी द्वारा पुलिस महानिदेशक के नाम का ज्ञापन एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया को सौंपा गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि भाजपा के राज मे जगह-जगह आदिवासियों के सांथ उत्पीडऩ हो रहा है। हाल ही मे प्रदेश के खातेगांव, बुरहानपुर, सिंगरौली, मंडला तथा डिंडौरी जिलों मे आदिवासियों की हत्या से लेकर घर तोडऩे तथा उन्हे जबरन वनभूमि से बेदखल करने के अलावा अशोकनगर जिले मे सरपंच पति और पुत्र द्वारा गांव के लोधी परिवार की बाईक छीनने, उनसे मारपीट तथा भीषण अपमान की घटनाओं ने मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है।प्रशासन द्वारा जनता के सांथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। हाल ही मे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ की गई एफआईआर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए डीजेपी से मांग की है कि अशोकनगर जिले की मुंगावली पुलिस द्वारा सत्तापक्ष को खुश करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर की गई फर्जी एफआईआर तत्काल वापस ली जाय।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ