जबलपुर एसटीएफ ने उमरिया में पकड़ा 119 किलो गांजा,अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार।
उमरिया।स्पेशल टास्क फोर्स की जबलपुर यूनिट ने गांजा की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को उमरिया जिले के ताला में पकड़ा है,उनके पास से कार समेत 119 किलो 260 ग्राम गांजा जब्त किया गया है,आरोपियों को शहर लाकर न्यायालय में पेश किया,जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया,पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर अनूपपुर होते हुए उमरिया में स्टॉक करते थे,वहां से विभिन्न जिलों में डिलेवरी करते थे।
एसटीएफ निरीक्षक निकिता शुक्ला ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि ओडिशा से बिना नम्बर की कार से गांजा की बड़ी खेप उमरिया होते हुए ले जाई जा रही है,सूचना पर टीम सोमवार देर रात उमरिया पहुंची,बिना नम्बर की कार को रोका,उसमें कार चालक बुढ़ार निवासी इंद्र बहादुर सिंह वैश्य उर्फ शिवम,शहडोल के सोहागपुर निवासी करण सिंह चंदेल और मानपुर उमरिया निवासी प्रदीप कुमार पटेल सवार थे,एसटीएफ टीम ने तीनों को कार से उतार कर तलाशी ली तो चार बोरियो में गांजा रखा मिला,टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया,आरोपियों को जबलपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।
उमरिया से सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उमरिया में गांजा स्टॉक करते थे। यहां से जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया, रीवा, सीधी समेत अन्य शहरों के छोटे गांजा तस्करों को बेचा जाता था। पुलिस यह पता लगा रही है कि वे ओडिशा से कहां से गांजा लाते थे।
जबलपुर एसटीएफ ने उमरिया में पकड़ा 119 किलो गांजा,अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ