Top News

कटनी - अर्थी के साथ निकाली शव यात्रा, प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ समाजवादी पार्टी का अनोखा विरोध प्रदर्शन..

 


कटनी जिले में उस समय हर कोई चौंक गया जब समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. खान ने ढोल-ढमाके के साथ प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। अर्थी सजाकर, उसे ठेले पर रखकर शहर में शव यात्रा निकाली गई और फिर एसडीएम कार्यालय व नगर निगम पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।

दरअसल, नगर निगम सीमा क्षेत्र झिंझरी में उद्योगपति पवन मित्तल और ललित मित्तल द्वारा कथित रूप से नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी गई। इस पर समाजवादी पार्टी लगातार आपत्ति दर्ज कराती रही है।पार्टी का आरोप है कि नगर निगम द्वारा निर्धारित नपाई की तारीख पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और भूमाफिया खुलेआम निर्माण करते रहे। जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. खान ने पहले भी कई बार शिकायतें कीं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस निष्क्रियता और कथित संरक्षण के विरोध में आज उन्होंने प्रशासन की मौत का प्रतीक बनाकर अर्थी यात्रा निकाली। प्रदर्शन के जरिए यह संदेश दिया गया कि प्रशासन मरणासन्न हालत में पहुंच चुका है और जनता की समस्याओं से उसका कोई सरोकार नही ..इस अनोखे विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कार्रवाई करता है।




Post a Comment

और नया पुराने