Top News

उमरिया में रफ्तार का कहर,तेज गति से ट्रक हार्वेस्टर से टकराया,दो गंभीर घायल

उमरिया में रफ्तार का कहर,तेज गति से ट्रक हार्वेस्टर से टकराया,दो गंभीर घायल।


उमरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में भीषण सड़क हादसा,मंगठार की ओर जा रहा कैप्सूल ट्रक की सामने से आ रहे हार्वेस्टर से जोरदार भिंडत,ट्रक ड्राइवर सुरक्षित,हार्वेस्टर चालक एवं सहायक गंभीर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।


उमरिया में रफ्तार का कहर,तेज गति से ट्रक हार्वेस्टर से टकराया,दो गंभीर घायल।

उमरिया।जिला मुख्यालय से होकर शहडोल की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बुधवार की शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,जिला मुख्यालय से होकर मंगठार पावर प्लांट की ओर जा रहा कैप्सूल ट्रक सामने से आ रहे हार्वेस्टर से टकरा गया,टक्कर इतनी तेज थी कि हार्वेस्टर मशीन पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार ड्राइवर एवं सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए,घटना की जानकारी के बाद बांधवगढ़ एसडीएम कमलेश नीरज डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कोतवाली टीआई बालेंद्र मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका उपचार किया जा रहा है।



उमरिया में रफ्तार का कहर,तेज गति से ट्रक हार्वेस्टर से टकराया,दो गंभीर घायल।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने