बांधवगढ़ में जंगल की निगरानी करते दिखा बाघ,वीडियो वायरल।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के द्वारा जंगल की निगरानी का अनोखा वीडियो वायरल,वॉच टॉवर से उतरते बाघ की वीडियो आया सामने,ताला कोर परिक्षेत्र की घटना।
बांधवगढ़ में जंगल की निगरानी करते दिखा बाघ,वीडियो वायरल।
देखें वीडियो -
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के द्वारा जंगल की वॉच टॉवर से निगरानी कर वापस लौटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हों रहा है,घटना मंगलवार की सुबह की है जब टाइगर रिजर्व के कोर एरिया स्थित ताला मानपुर मार्ग में पड़ने वाले वॉच टॉवर जहां से वन विभाग के सुरक्षा कर्मी वन्य जीवों सहित जंगल की तकवारी करते हैं वहां से वहां से बाघ वापस सीढ़ियों से उतरता दिखाई दिया राहगीरों ने इसका वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद बाघ के द्वारा जंगल की निगरानी को लेकर यह वीडियो खूब लोकप्रिय हो रहा है।
बांधवगढ़ में जंगल की निगरानी करते दिखा बाघ,वीडियो वायरल।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ