कटनी में किसानों की जमीन पर संकट! हाईवे का निकासी पुल बंद, पूंजीपति पर गंभीर आरोप...
कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे बसे किसानों की ज़मीन पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। आरोप है कि जिले के एक पूंजीपति ने अपनी ज़मीन को सुरक्षित करने के लिए हाईवे पर बने जल निकासी बड़े पुल को मिट्टी और मुरूम से भरकर बंद कर दिया है। आने वाली बारिश से कई किसानों के खेत डूबने की आशंका है।इस मामले को लेकर किसानों के साथ समाजसेवी डॉक्टर ए.के. खान ने कटनी एसपी को लिखित शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारा स्थित इस नेशनल हाईवे के किनारे वर्षों से किसान खेती कर रहे हैं। किसानों की ज़मीन को जलभराव से बचाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने एक बड़ा पानी निकासी पुल बनाया था। लेकिन अब आरोप है कि पूंजीपति पवन कुमार मित्तल ने अपनी खरीदी गई भूमि की सुरक्षा के लिए इस पुल को ही बंद करवा दिया, वो भी मिट्टी और मुरूम डालकर समाजसेवी डॉ. ए.के. खान ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस पूरे मामले में हाईवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से यह कार्य किया गया है। अगर समय रहते इस जल निकासी व्यवस्था को नहीं खोला गया, तो आने वाली बारिश में पूरा इलाका डूब सकता है और किसान अपनी साल भर की फसल गंवा बैठेंगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ. खान, ग्राम के कई किसानों के साथ कटनी एसपी अभिजीत रंजन के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। उन्होंने मांग की कि जल निकासी पुल को तुरंत बहाल किया जाए ताकि किसान अपने खेतों में खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
यह केवल किसानों की फसल का सवाल नहीं, बल्कि उनके पूरे जीवनयापन पर संकट है। ए के खान ने प्रशासन से निवेदन किया हैं कि इस अन्याय को रोका जाए। इस पूरे मामले में जब कटनी एसपी से बात की गई तो उनका कहना था कि शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, और अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो निश्चित ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।...यह मामला सिर्फ जल निकासी का नहीं, बल्कि गरीब किसानों की आजीविका बनाम रसूखदारों के दबाव का भी है। अब देखना ये है कि प्रशासन किस पक्ष में खड़ा होता है — ज़मीन से जुड़े मेहनतकश किसान या फिर पैसे से सिस्टम को झुकाने की कोशिश करने वाले पूंजीपति।
बाइट – डॉ. ए.के. खान, समाजसेवी
बाइट – अभिजीत रंजन, एसपी कटनी
0 टिप्पणियाँ