Top News

20 हजार की रिश्वत लेते RES विभाग का SDO गिरफ्तार,लोकायुक्त की कार्यवाही।


सतना में लोकायुक्त की टीम ने आरईएस विभाग के एसडीओ को निर्माण कार्य के बिल भुगतान के एवज 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।


सतना।जिले के जनपद पंचायत मैहर में पदस्थ आरईएस विभाग के SDO गिरीश कुमार मिश्रा को गुरुवार को लोकायुक्त रीवा की टीम ने बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,लोकायुक्त इंस्पेक्टर जिया उल हक ने बताया है कि आवेदक सुरेश प्रसाद गुप्ता ठेकेदार निवासी ग्राम घुरवाई तहसील मैहर के द्वारा  अमृत सरोवर तालाब का कराए गए कार्य जिसका लगभग 2 लाख के बिल का भुगतान करने के लिए SDO गिरीश कुमार मिश्रा ने 20000 की रिश्वत की मांग की थी जिसकी पुष्टि के बाद यह कार्यवाही की गई है लोकायुक्त टीम में निरिक्षक जिया उल हक  सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल थी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने