Top News

सड़क दुर्घटना में दो की मौत,तीन घायलों को किया गया जबलपुर रेफर।

 


उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंठार से बिरसिंहपुर पाली की ओर आ रहे मोटरसाइकिल एवं बीरसिंहपुर पाली से मंठार की ओर जा रहे मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत,भिड़ंत होने के दौरान  दो युवकों की घटना स्थल पर मौत,एवं तीन लड़कियां गंभीर रूप से घायल,तीनों लड़कियों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया,घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह दोनों बाइक काफी स्पीड में थी ,एक बाईक से दशहरा देखकर वापस लौट रहे थे और एक बाईक से दशहरा देखने बिरसिंहपुर पाली की ओर जा रहे थे ,इसी दौरान दोनों बाइक आपस में टकरा और दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई,पुलिस जांच में जुटी है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)



Post a Comment

और नया पुराने