Top News

विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान ग्राम बघवार में प्राथमिक शाला भवन कार्य का हुआ भूमिपूजन

 


उमरिया . विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत करकेली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चरगवां के ग्राम बघवार में प्राथमिक शाला भवन कार्य का भूमिपूजन किया. 

    इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह , नत्थू सिंह , शैलेन्द्र सिंह गहरवार , विनय  उर्मलिया  , सौरभ गुप्ता , पंचायत इंस्पेक्टर मुन्ने लाल , जित्तू निगम , सरपंच उदय भान , उप सरपंच रणछोर सिंह ,  प्रेम सिंह , संत लाल सिंह , साहब दिन , सचिव शीतल झरिया , रमेश सिंह , सूर्यभान सिंह , अजमेर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी , कर्मचारी साथ ही ग्रामवासी उपस्थित रहे.

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने