Top News

चाय बनाने में देरी होने पर पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट,हुआ गिरफ्तार।


चाय देरी से बनाना पड़ गया जिंदगी पर भारी, चाय देरी से बनाने पर पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या,आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ग्वालियर।जिले के यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत हत्या का से सनसनीखेज मामला सामने आया है बताया जाता है कि मृतक साधना रजक का विवाह मोहित रजक निवासी थाटीपुर गांव मैं 2 साल पहले हुआ था मायके पक्ष वालों का कहना है कि मृतक साधना रजक की शादी के 6 महीने बाद पति पत्नी में विवाद बना रहता था इसको चलते साधना रजक की मोहित रजक मार पिटाई किया करता था, लेकिन घर में बैठकर आपस में राजीनामा करके दोनों को समझाइश दे दी जाती थी लेकिन आज सुबह साधना से मोहित ने चाय बनाने को कहा तो साधना को चाय बनाने के में थोड़ी देर हो गई, इसी बात को लेकर साधना की मार पिटाई कर दी मोहित ने और उसका गला दबा दिया जिसके चलते साधना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस प्रशासन ने मर्ग कायम कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने