Top News

कुंड में डूबने से तीन युवकों की मौत,15 अगस्त की छुट्टी मनाते समय हुआ हादसा।


देवास।जिले के डबलचौकी  के पास उदयनगर और खुडेल थाने के बीच भैरव कुंड में मंगलवार तीन लोगों की डूबने से फिर मौत हो गई। पिछले कुछ दिन पूर्व भी दो लोग डूब कर मरे थे साथ ही लगातार आसपास क्षेत्र में हर हफ्ता नहाने आने वाले लोग डूबने से मौत के आगोश में जा रहे हैं। मंगलवार को 14 दोस्तों के साथ इंदौर चंदन नगर  से नवयुवक दोस्त 15 अगस्त की छुट्टी मनाने भैरव कुंड के झरने पर पहुंच गए वहां नहाने के दौरान यासीन एवं चंदननगर और बड़वानी के एक एक लड़के सहीत 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मौत का वीडियो भी दर्शकों ने बनाया परिजनों को खबर लगते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गई पुलिस ने अभी तक भैरव कुंड में डूबे तीन लोगों की लाश को नहीं निकाला रात होने के कारण सुबह ही तालाब से इन लोगों की लाशों को ढूंढा जाएगा ।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने