Top News

मां का शव रिक्शे में लेकर घर पंहुचा आदिवासी युवक,स्वास्थ्य महकमे की शर्मनाक तस्वीर



शहडोल।मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की फिर एक शर्मनाक करतूत सामने आई है,घटना शहडोल जिले की है जहां एक आदिवासी युवक अपनी मां का शव वाहन न मिलने के कारण रिक्शे में लेकर घर पंहुचा है,घटना 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बताई जा रही है जब पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था तब एक आदिवासी नौजवान युवक पहले अपनी मां की जान को बचाने की हुज्जत स्वाथ्य महकमे से करता रहा और माँ की मौत के बाद उसी स्वास्थ्य सिस्टम की बेरुखी से मां का शव रिक्शे में लेकर घर पंहुचा है,घटना शहडोल जिले के बुढ़ार ब्लाक अन्तर्गत चिटहुला गांव की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने