Top News

हीरा खदान सुरक्षा में तैनात गॉर्ड की निर्मम हत्या।



हीरा खदान NMDC के सुरक्षाकर्मी की पत्थर मारकर निर्मम हत्या,नशे में उत्पात मचा रहे नशेड़ी को मना करने पर की हत्या,मामूली बात पर पत्थर पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट,घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी।

पन्ना।जिले के मडला थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वप्रसिद्ध हीरा कंपनी एनएमडीसी के सुरक्षा गार्ड की मामूली बात पर दर्दनाक हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है,बताया गया है कि सुरेश सिंह परिहार पिता जालिम सिंह परिहार उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी बाबूपुर थाना नागौद जिला सतना जो सालों से एनएमडीसी कंपनी में गार्ड के पद पर कार्यरत कर रहा था, आम दिनो की तरह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे,25 जुलाई की शाम लगभग 6:30 बजे कंपनी के अंदर घुसकर एक शराबी जीएम ऑफिस के बाहर उत्पात मचा रहा था,जिस पर सुरक्षा गार्ड ने शराबी को बाहर किया तो गेट के बाहर से लौटते समय अचानक शराबी ने गार्ड के ऊपर पत्थर से सिर पर हमला कर दिया हमले में गार्ड बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गया,आसपास के लोगों ने घायल गार्ड को कंपनी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान सुरेश सिंह परिहार को चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया,घटना की जनकारी मडला थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने पंचनामा कर कार्यवाही उपरात शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है, वहीं परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं कहा कि एक शराबी अतिसुरक्षित हीरा कंपनी के जीएम ऑफिस तक कैसे पहुंच गया और वहां पर आतंक मचा रहा था लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है,आपको बताना यह भी जरूरी है कि एनएमडीसी की सुरक्षा में सीआईएसएफ की एक बटालियन तैनात रहती है,एक आम नशेड़ी द्वारा सुरक्षाकर्मी की हत्या कर देने के मामले ने एनएमडीसी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने