Top News

जंगल में ही ईएमटी ने करा दिया महिला का प्रसव,दोनों सुरक्षित।


108 की काल पर गर्भवती महिला को जिला अस्पताल के लिए निकली एम्बुलेंस,इसी बीच जंगल मे महिला को प्रसव पीड़ा होने से एम्बुलेंस में मौजुड़ ईएमटी ने सुरक्षित प्रसव करा दिया जिसके बाद इस ईएमटी की चारो ओर प्रशंशा हो रही है।


डिंडोरी।जिला के ग्राम नारायणडीह में एक महिला सोनकली पति धर्मेंद्र प्रसव पीड़ित थी और उसने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से काल कर उपचार के लिए मदद मांगी तय समय पर एम्बुलेंस पंहुची और गर्भवती को उसमें सवार कर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी बीच जंगल मे महिला की प्रसव पीड़ा तेज हुई और महिला के परिजनों ने एम्बुलेंस में मौजुड़ स्टाफ से मदद मांगी जिसके बाद एम्बुलेन्स में मौजुड़ स्वाथ्यकर्मी ईएमटी दुष्यंत कुमार ने एम्बुलेंस वाहन को रोककर महिला का स्वास्थ्य चेकअप करते हुए जंगल मे ही एम्बुलेंस के भीतर महिला का सुरक्षित प्रसव करा दिया जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की हालत सुरक्षित बताई गई है,ईएमटी के साहसिक कारनामे के बाद उसकी चारो ओर प्रशंशा हो रही है।प्रसव उपरांत महिला की परिजन कुमुलिया ने बताया कि एम्बुलेंस में मौजुद स्टाफ ने ही सुरक्षित प्रसव करा दिया है,इस पूरे मामले में खास बात यह कि गर्भवती महिला के साथ आशा कार्यकर्ता को मौजुद होना चाहिए तो मौके से नदारत थी हालांकि प्रसव के बाद आशा कार्यकर्ता पंहुच गई थी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने