Top News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो शिकारी गिरफ्तार,दुर्लभ वन्य जीव मॉनिटर लिजार्ड शिकार कर बना रहे थे तेल।


बाँधवगढ टाइगर रिज़र्व को मानपुर बफर परिक्षेत्र में दुर्लभ वन्य जीव मॉनिटर लिजार्ड का शिकार करते दो आरोपी गिरफ्तार,वन्य जीव का शिकार कर तेल निकालने के फिराक के थे आरोपी मुखबिर की सूचना पर पार्क प्रबंधन ने घेराबंदी कर की कार्यवाही।

उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पार्क प्रबंधन ने छापामार कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को दुर्लभ वन्य जीव मॉनिटर लोजार्ड का शिकार कर उसका तेल निकालते हुए गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपी में संतु बैगा सहित एक अन्य शामिल हैं बता दें मॉनिटर लिजार्ड वन्य जीव अधिनियम 1972 के तहत अनुसूची 1 का जीव है जो विलुप्ति की कगार पर है,शिकारी इसे मारकर इसका तेल निकालते हैं जो कई प्रकार की औषधियों के काम आता है,पार्क प्रबंधन  ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम की धारा 2(16),9,39,50 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने