Top News

सिर में कट्टा अड़ाकर आरोपियों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम।


शहडोल में कट्टे की नोक आरोपियों में घर मे लूट की वरदात को दिया अंजाम,घटना के बाद इलाके में दशहत,मौके पर एसपी सहित पंहुची पुलिस की टीम,जैतपुर थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव में अरुणेंद्र सिंह के घर हुई दिनदहाड़े लूट।
 


शहडोल।जिले के जैतपुर थाना अन्तर्गत खैरहनी गांव में अरुणेंद्र सिह बघेल के घर देर रात अज्ञात बदमाश आंगन की दीवार में सेंधमारी कर घर में घुस गए और अरुणेंद्र सिह के पुत्र अभय सिंह की कनपटी पर कट्टा तानकर घर में रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित नगदी लूटकर फरार हो गए। लूट का शिकार हुआ परिवार जब तक कुछ समझ पाता लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे।कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है,खैरहनी गांव निवासी अरुणेंद्र सिंह के बेटे अभय सिंह के ऊपर कट्टा अड़ाकर आरोपियों ने घर से लाखों रुपये मूल्य के नकदी एवं जेवर लुटे,जानकारी के एसपी प्रतीक कुमार सहित पुलिस की टीम घटनास्थल पंहुची है और आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं,पुलिस में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने