Top News

उमरिया में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ने बघेली भाषा मे जारी की अपील।

 

                      www.qarantnews.com

QARANT NEWS::पुलिस अधीक्षक उमरिया विकास कुमार सहवाल ने देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों को सावधान करने और संक्रमण से बचाने हेतु स्थानीय लोकभाषा बघेली में अपील जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करें और कोरोना संक्रमण से खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं पुलिस अधीक्षक में आगामी होली पर्व को लेकर कहा है कि हमार फगुआ हमार परिवार अवधारणा के तहत घर मे रहकर ही होली मनाएं ।

Post a Comment

और नया पुराने