Top News

उमरिया में अंग्रेजी शराब दुकान के सामने ठेले में परोसी जा रही शराब जिम्मेदार मौन।

                           www.qarantnews.com

QARANT NEWS::जिला मुख्यालय उमरिया स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के ठीक सामने स्थित आलूबंड़े की दुकान में दिन में ही खुलेआम शराब परोसी जाती है यहां सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है और आबकारी सहित अन्य जिम्मेदार विभाग मौन साधे हुए है शराबियों को बैठाकर शराब पिलाई जाती है साथ ही उनके खाने का भी प्रबंध किया जाता है तस्वीर आपके सामने है देखिये कैसे ठेलेवाला अपने ठेले के भीतर लोगों को बैठाकर शराब पिला रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने