Top News

घर में घुसी बाघिन का हुआ रेस्क्यू,पिंजरे में कैद कर छोड़ी गई इनक्लोजर में

घर में घुसी बाघिन का हुआ रेस्क्यू,पिंजरे में कैद कर छोड़ी गई इनक्लोजर में।


The tigress that entered the house was rescued, captured in a cage, and released into an enclosure.



उमरिया ।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव बेल्दी में घुसे बाघ का पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,एक व्यक्ति को घायल कर गांव में डेरा जमाए थी बाघिन, पनपथा बफर परिक्षेत्र का मामला।
उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव बेल्दी में सोमवार की सुबह एक बाघ जंगल से भटककर पहुंच गया जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए बाघ गांव के भीतर घूम रही था दहशत में आए ग्रामीणों ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे बाघ विचलित हो गई और एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर घायल और एक घर में जाकर बैठ गई,जिसके बाद पार्क की रेस्क्यू टीम सक्रिय हुई और घंटों मशक्कत के बाद देर शाम बाघिन को रेस्क्यू दल ने ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया और पिंजरे में कैद कर विशेष वाहन से टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र में बनाए गए विशेष इनक्लोजर में शिफ्ट कर दिया है।उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया है कि बाघिन के स्वभाव में अध्ययन के बाद छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा।
(राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट)


Post a Comment

और नया पुराने